India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Teaser, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज़ से पहले ही चर्चा में है। बता दें कि आज मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया है। लेकिन य टीजर यूट्यूब या किसी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है। दरअसल, आज मेकर्स ने 22 साल पहले आई गदर को एक बार फिर रिफाईन करके रिलीज़ किया है। इसी फिल्म के साथ ‘गदर 2’ का टीज़र भी दर्शकों को दिखाया गया है।
लोगों ने दिया पॉजिटिव रिस्पॉन्स
बता दें कि ये टीज़र भले ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ हो, लेकिन इसे लोग लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। थिएटर में टीज़र देखने के बाद लोग जिस तरह का पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं, उससे साफ है कि इस फिल्म का इंतज़ार लोग अब बेसब्री से करने वाले हैं।
सनी देओल की एंट्री पर लोगों ने बजाई सीटियां
सामने आए इस टीज़र वीडियो में एक महिला की आवाज़ सुनाई दे रही है। वो कहती है, “इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा।” टीज़र की शुरुआत में पाकिस्तान के इलाकों को दिखाया गया है और क्रश इंडिया का पर्चा हर जगह लोग चिपकाते दिख रहें हैं। इसके बाद सनी देओल की एंट्री होती है और लोग सीटियां बजाने लगते हैं। इस टीज़र में सनी देओल किसी की कब्र के पास बैठे दुआ करते भी दिखाया गया है।