India News (इंडिया न्यूज़), Udd Ja Kaale Kaava Song, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का प्रमोशन जमकर किया जा रहा है। अब फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी फिल्म का फेमस गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गुरुवार, 29 जून को रिलीज हो रहा है। उन्होंने गाने की एक झलक फैंस से शेयर की है।

गाना ‘उड़ जा काले कावा’ की एक झलक की शेयर

आपको बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर 2’ का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ गुरुवार, 29 जून को रिलीज होने वाला है। इस गाने की एक झलक अनिल शर्मा ने शेयर की है। जारी किए गए इस 22 सेकंड के वीडियो में सनी देओल और अमीषा पटेल को देखा जा सकता है। इसमें वो एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहें हैं। वहीं, वो गाने की पहली लाइन गुनगुनाते भी नजर आ रहें हैं।

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “समय को रोकने वाली लव स्टोरी के लिए तैयार हो जाइए। ‘उड़ जा काले कावा’ गाना 29 जून गुरुवार को रिलीज हो रहा है। ‘गदर 2’ इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” इसके साथ ही उन्होंने इसे सनी देओल, अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा और जी स्टूडियो को टैग किया है।

नए अंदाज में पेश किया गया नया गाना

बता दें कि अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था। ये उसी फिल्म का अगला भाग है। फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए थे। ‘उड़ जा काले कावा’ फिल्म के पहले भाग का ही गाना है। लेकिन अब इसे नए अंदाज में पेश किया जा रहा है, जो इस वीडियो को सामने आने का बाद फैंस काफी एक्साइटेडिड हो गए हैं।

 

Read Also: दुबई मॉल में आलिया भट्ट संग हाथ में थैला पकड़े दिखे रणबीर कपूर, फोटो हुई वायरल (indianews.in)