India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani Teaser Release, मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणवीर और आलिया की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस टीजर में लव, रोमांस और फैमिली ड्रामा को एक साथ देखा जा सकता है। बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर लोगों का काफी पसंद आ रहा है। इस टीजर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के टीजर की शुरुआत आलिया और रणवीर की धांसू एंट्री से होती है। इसके बाद रणवीर और आलिया की लव स्टोरी शुरू होती है, जिसके बाद दोनों की शादी करवा दी जाती है और फिर शुरू होता है फैमिली ड्रामा। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा एक्टर धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहें हैं।
इस फिल्म के टीजर को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा, “आपके सामने मेरे दिल के एक टुकड़े की पहली झलक पेश कर रहा हूं #RockyAurRaniKiiPremKahaani! मैं रोमांचित और सुपर उत्साहित हूं कि आखिरकार इसे आप सभी के देखने के लिए फहराया जाए, पहरा। और प्यार दो!!! अब टीज़र जारी! सिनेमाघरों में 28 जुलाई, 2023।”
इसके अलावा फिल्म के टीजर का वीडियो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने भी कैप्शन में लिखा, “इमोशन्स, ड्रामा, परिवार, और सबसे बढ़कर, प्यार! पेश है ‘प्रेम कहानी’ की पहली झलक जो प्यार के एक नए युग की शुरुआत करती है!”
बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए रणवीर और आलिया पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…