India News (इंडिया न्यूज़), Dahaad web series Sonakshi Sinha, दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ से जल्दी ओटीटी पर डेब्यू करने वाली है। ऐसे में उनके आने वाली सीरीज दहाड़ का टीजर सामने आ गया है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सीरीज की कहानी क्या होगी औऱ यह कितने शानदार होने वाली हैं।
दहाड़ सीरीज का टीजर
सोनाक्षी की आने वाली सीरीज दहाड़ जिससे वह ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। वे 8 एपिसोड का क्राइम ड्रामा है। जो अमेज़न प्राइम पर नजर आएगा, इसके अंदर सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में नज़र आ रही हैं। वही बता दे कि इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और रुचिका ओबेरॉयॉ ने प्रोड्यूस किया हैं।
क्या है दहाड़ की कहानी
जब रहस्यमय परिस्थितियों में सार्वजनिक शौचालयों में महिलाओं की एक श्रृंखला मृत पाई जाती है, तो सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को जांच का नेतृत्व करने का काम सौंपा जाता है। जैसे-जैसे मामला सामने आता है, उसे संदेह होने लगता है कि स्पष्ट रूप से स्पष्ट आत्महत्या एक सीरियल किलर का काम हो सकता है, जो एक अनुभवी अपराधी और एक दलित पुलिस वाले के बीच बिल्ली और चूहे के खेल को ट्रिगर करता है।
दहाड़ की रिलीज डेट
सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली सीरियल अमेज़न प्राइम वीडियोस पर 12 मई 2023 को रिलीज होने वाली है। वहीं अगर फिल्म के टीजर की बात करें तो वह अगले महीने 3 मई को रिलीज होगा। जिससे अंदाजा लगाया जा सकेगा कि सीरीज की कहानी असल में क्या होगी। इसके साथ ही बता दे कि सीरीज के अंदर सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़े: अक्षय कुमार के बैग ने मारी आंख, लोग देख हुए हैरान