India News (इंडिया न्यूज़), Sushmita Sen Taali Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रही हैं। वहीं, अब मेकर्स ने ‘ताली’ का धांसू टीजर भी रिलीज कर दिया है। इस टीजर में सुष्मिता सेन की एक्टिंग ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए। इसके अलावा, डायलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का टीजर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज ‘ताली’ का टीजर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये सीरीज ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है और उसे जीता भी है। इस टीजर की शुरुआत सुष्मिता सेन की धांसू आवाज से होती है, जिसमें वो अपना नाम गोरी बताती हैं। इसके बाद उनके जीवन की एक झलक दिखाई गई है। इस टीजर में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में गाली से ताली तक का सफर तय किया है।
इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज ‘ताली’
सुष्मिता सेन ने इस टीजर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “गाली से ताली तक के सफर की ये कहानी। भारत के तीसरे लिंग के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी प्रस्तुत है।” ये सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।
दर्शकों का मिला शानदार रिस्पॉन्स
सुष्मिता सेन की सीरीज ‘ताली’ के इस टीजर को फैंस ने काफी पसंद किया है। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘अमेजिंग। इसका इंतजार नहीं कर सकता हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दूसरों को सशक्त बनाने की अधिक शक्ति।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘आप एक प्रेरणा हैं।’ इस तरह के लोग कमेंट कर इस टीजर की तारीफ कर रहें हैं।
Read Also: शादी से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती थीं कियारा आडवाणी, चौकाने वाली बताई ये वजह (indianews.in)