India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor and Rashmika Mandanna Movie Title Revealed: ‘रेडी’, ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी क्लासिक हिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनीस बज्मी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में हैं। इस फिल्म को निर्देशक बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ बनाने वाले हैं। बता दें कि अनीस बज्मी की अगली मूवी भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें दर्शक पहली दफा शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने वाले हैं। इस बीच इस फिल्म के टाइटल का हाल ही में खुलासा हुआ है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी के टाइटल का खुलासा हो चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘एक साथ दो-दो’ रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसे यूनिक बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी मूवी का नाम न्यूमेरिक रखा है। जिसे ‘1-7-22’ डेट फॉर्म में जारी किया जा सकता है।
तारीख के आधार पर चुने गए इस नाम को लेकर ये भी कयास है कि इसका ताल्लुक मूवी में दिखाई गई घटना को तारीख से लिंक करके दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही शाहिद कपूर लंबे वक्त बाद दोबारा से कॉमेडी जौनर की फिल्म में दिखाई देंगे। इससे पहले वो ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘चुप चुप के’ जैसी कॉमेडी फिल्में दे चुके हैं। जबकि, रश्मिका मंदाना की ‘गुडबाय’, ‘मिशन मजनू’ के बाद तीसरी हिंदी मूवी होगी।
Read Also: ब्लू बिकिनी पहने अनन्या पांडे ने की बॉडी फ्लॉन्ट, सुहाना खान ने दिया रिएक्शन (indianews.in)
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…