India News (इंडिया न्यूज़), 1920 Horrors of the Heart Trailer, मुंबई: टीवी की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। बता दें कि एक्ट्रेस बहुत जल्द कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) की हॉरर फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ (1920 Horrors of the Heart) से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, जिसका ट्रेलर आज यानि 1 जून को रिलीज कर दिया गया है। बताया गया कि इस फिल्म में अविका ने लीड से हटकर एक जबरदस्त किरदार निभाया है।
ट्रेलर में दिखा अविका गौर का डरावना लुक
आपको बता दें कि साल 2008 में रिलीज हुई रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा स्टारर विक्रम भट्ट की ‘1920’ ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। वहीं अब महेश भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट’ लेकर आई हैं, जिसमें अविका कौर अपने किरदार से एक बार फिर लोगों की रूह कंपाने वाली हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को कृष्णा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ट्रेलर यहां है, इंतजार करने वाले आतंक से कोई बच नहीं सकता है, कुछ ऐसा होता है डर का अंधेरा।” इस फिल्म का ट्रेलर देखकर यूजर्स फिल्म की रिलीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं। बता दें कि ये फिल्म 23 जून को रिलीज होने जा रही है।
अविका ने ‘बालिका वधु’ से की थी करियर की शुरुआत
अविका गौर की इस हिंदी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर उनकी लुक की तारीफ कर रहें है। बता दें कि अविका ने बहुत छोटी उम्र में टीवी शो ‘बालिका वधु’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस कुछ और पॉपुलर टीवी शोज भी नजर आई। वहीं कुछ वक्त पहले अविका ने खुद ट्रांसफोर्म कर लोगों को काफी हैरान कर दिया था।