India News (इंडिया न्यूज़), 72 Hoorain Trailer Out, मुंबई: धर्मांतरण, आतंकी साजिश और भोले-भाले लोगों के ब्रेनवॉश के बैकग्राउंड में बनी फिल्म ‘72 हूरें’ (72 Hoorain) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि संजय पूरन सिंह की फिल्म ‘72 हूरें’ विवादों में घिर चुकी है। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर को पास करने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन बावजूद इसके मेकर्स ने यूट्यूब पर ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी मासूम लोगों को झूठ के जाल में फंसाकर उन्हें मजहब के नाम पर कुर्बानी देने के लिए तैयार करते हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में दो आतंकवादियों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें जन्नत में ’72 हूरें’ मिलने का झांसा देकर दूसरे लोगों की जान लेने के लिए मजबूर किया जाता है। इस फिल्म में हिंसक उग्रवाद की कठोर वास्तविकता को बखूबी दिखाया गया है।
सेंसर बोर्ड की तरफ से ’72 हूरें’ को हरी झंडी ना मिलने पर फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि ट्रेलर में एक सीन के दौरान एक पैर दिखाए जाने से सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी, जिसके कारण उन्होंने ट्रेलर को पास नही किया। इसके अलावा अशोक पंडित ने फिल्म को CBFC की तरफ से पास ना होने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
उन्होंने कहा, “मेकर्स इस बात से शॉक्ड हैं कि सेंसर बोर्ड ने आखिर फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से क्यों मना कर दिया है। एक तरफ सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड दिया है तो वहीं दूसरी ओर इसी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया है। मुझे लगता है कि CBFC के साथ कोई समस्या है।”
इस फिल्म के बारे में बात करें तो एक्टर पवन मल्होत्रा हाकिम अली की भूमिका निभा रहें हैं तो वहीं एक्टर आमिर बशीर बिलाल अहमद का रोल निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म 7 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी के अलावा 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, पंजाबी, बंगाली और भोजपुरी शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…