India News (इंडिया न्यूज़), Friday Night Plan Trailer, दिल्लीफिल्म ‘कला’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आने वाले है। वहीं बता दें की इस सिरीज का ट्रेलर रिलीज र दिया गया है। जिसमें उनके दमदार रोल को देखा जा सकता है। इसके साथ ही बता दें की इस सिरीज में जूही चावला भी नजर आने वाली हैं। वहीं सिरीज को वत्सल नीलकंठन ने डायरेक्ट किया है और इस सिरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता हैं। इसके साथ ही बता दें की यह शो 1 सितंबर 2023 से इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा

वीकेंड, पार्टी और प्लान

सिरीज फ्राइडे नाइट प्लान के ट्रेलर में दो भाईयों को जर्नी और एक वीकेंड पर उनके पार्टी प्लान करते देखा जाता है। जब वह मां के घर में ना होने का फायदा उठाते हुए पार्टी प्लान करते है। लेकिन यह प्लान फ्लॉप हो जाता है। वहीं इस में क्या गड़बड़ होती हा वो देखना दिलचस्प होने वाला है। इस बात का भी अदांज लगाया जा रहा है कि यह फिल्म यूथ को काफी पंसद आ सकती है। क्योकि इससे यूथ खूद को रिलेट कर सकती है। वहीं बता दें की यह सिरीज आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।

कौन है बाबिल खान

बाबिल खान के बारे में बताए तो वह दिवंगत एक्टर इरफान खान और स्क्रिप्ट राइटर सुतापा सिकदर के बेटे हैं। उन्होंने वेब सीरीज ‘कला’ से डेब्यी किया था और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी कि गई थी। इरफान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी और आइकॉनिक किरदार निभाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास रचा है। ऐसे में पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए ही बाबिल ने भी एक्टर बनने का फैसला किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद बाबिल ने रिवील किया कि कैसे उन्होंने अपनी लाइफ में स्ट्रगल किया और पिता के नाम का इस्तेमाल अपना करियर बनाने में नहीं किया। बाबिल ने कला फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया जिसमे उनके काम की तारीफ हुई। वहीं इसके अलावा वो वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

 

ये भी पढ़े: आमिर को बुक लॉन्च पर किया गया स्पॉट, आने वाले प्रोजेक्ट पर की बात