India News (इंडिया न्यूज़), Nushrratt Bharuccha Akelli Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अकेली’ (Akelli) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है, जो फिल्म देखने के लिए लोगों को मजबूर करता है। नुसरत भरुचा की दमदार एक्टिंग इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को और खास बना रही है। बता दें कि इस फिल्म में नुसरत इजराइल में चल रही जंग में फंसी एक ऐसी लड़की की कहानी बताती नजर आएंगी, जो वहां से वापस भारत अपने परिवार के पास लौटना चाहती है। इस फिल्म में नुरसत के साथ इजराइली एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।
आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ इजरायली एक्टर त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले त्साही हेल्वी और आमिर बोट्रॉस वेब सीरीज फौदा में नजर आ चुके हैं। ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके मेश्राम वेद्य ने इस फिल्म का डायरेक्ट किया है, जो 18 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। वहीं इस फिल्म को नितिन वैद्य, निनाद वैद्य और अपर्णा पड़गांवकर ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ‘अकेली’ में एक्ट्रेस नुसरत एक ऐसी लड़की की कहानी बयां कर रही हैं, जो इजराइल में चल रही सिविल वॉर में फंस जाती है। फिर वो वहां पर अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश करती है, जिसके लिए उसे बहुत दर्द से गुजरना पड़ता है। जैसे-तेसे वो जान तो बचा लेती है लेकिन वहां उसे रोक लिया जाता है।
ट्रेलर के आखिरी में दिखाया गया है कि एक इजरायली महिला उस लड़की से कहती हैं कि अब उसे वहीं रुकना होगा, जिसके बाद वो लड़की बोलती नजर आ रही है कि मेरा परिवार भारत में है और मैं वहां जाना चाहती हूं मैं यहां नहीं रुक सकती।
Abhijeet Bhattacharya On Mahatma Gandhi: अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि, महात्मा गांधी भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…