India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Trailer Postponed: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी समय से सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी। आखिरकार अब अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। लेकिन अभी तक ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
इस वजह से अक्षय कुमार ने पोस्टपोन किया OMG 2 का ट्रेलर
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री आज शोक में डूबी हुई है। जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने सुसाइड कर लिया है। नितिन देसाई ने ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ जैसे फिल्मों में काम किया था। अब नितिन देसाई की मौत के बाद से दुखी होकर अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ के ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
इस दिन रिलीज होगा ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वो प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया, ये बहुत बड़ी क्षति है। सम्मान के तौर पर हम आज ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहें हैं। कल सुबह 11 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ओम शांति।”
लोगों ने दिए रिएक्शन
इसके बाद अक्षय कुमार के इस फैसले पर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत विचारशील व्यक्ति हैं। आपने यह सही कदम उठाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतना इंतजार किया है, एक दिन और इंतजार कर लेंगे हम।’
Read Also: बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी फोटो की शेयर, फैंस हुए इमोशनल (indianews.in)