India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Trailer Postponed: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अमित राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी समय से सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी। आखिरकार अब अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी ओपन हो चुकी है। लेकिन अभी तक ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है। मेकर्स ने घोषणा करते हुए बताया था कि ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री आज शोक में डूबी हुई है। जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने सुसाइड कर लिया है। नितिन देसाई ने ‘जोधा अकबर’ और ‘लगान’ जैसे फिल्मों में काम किया था। अब नितिन देसाई की मौत के बाद से दुखी होकर अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ के ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वो प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया, ये बहुत बड़ी क्षति है। सम्मान के तौर पर हम आज ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहें हैं। कल सुबह 11 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ओम शांति।”
इसके बाद अक्षय कुमार के इस फैसले पर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत विचारशील व्यक्ति हैं। आपने यह सही कदम उठाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतना इंतजार किया है, एक दिन और इंतजार कर लेंगे हम।’
Read Also: बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी फोटो की शेयर, फैंस हुए इमोशनल (indianews.in)
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…