India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, दिल्ली: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर बिते दिनों रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद फैंस सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए बताए है की आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। बता दें, इस फिल्म से करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक कर रहे है।

28 जुलाई को सिनेंमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

कुछ दिनों पहले धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से ट्विटर पर एक ट्वीट कर फिल्म से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हुए बताया गया था कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। ट्विटर पर लिखा गया, ‘4 जुलाई। वह तारीख जब आपको ट्रेलर के जरिये रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को करीब से देखने का मौका मिलेगा- हम बहुत उत्साहित हैं कि आप इसका ट्रेलर देखें। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के ईयर में रिलीज की जा रही है- 28 जुलाई को सिनेमाघरों में।’

पर्दे पर पहली बार साथ दिखेंगे रणवीर और आलिया

बता दें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की लव स्टोरी पर बेस्ड है। जिसमें सहायक भुमिका में  जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों को अभिनय करते हुए बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। वहीं, हाल ही में मूवी के पहले गाने ‘तुम क्या मिले’को रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया है। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए रणवीर और आलिया पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: दूसरी बार माता-पिता बने  हैरिंगटन और रोज़ लेस्ली