India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Trailer Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ का बुधवार, 26 जुलाई को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सामने आया मूवी का ट्रेलर रुह कंपा देने वाले एक्शन से भरपूर है।
‘गदर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के 3.02 मिनट के ट्रेलर में सनी देओल यानी तारा सिंह का रौद्र रूप देखने को मिला है। इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान के कब्जे में होता है, तो वो उसे बचाने के लिए पाकिस्तान में तबाही में मचा देता है। वहीं, ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ ही उनके बेटे का रोल कर रहे उत्कर्ष शर्मा भी प्यार में पड़े नजर आएंगे।
साथ ही सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के धांसू डायलॉग्स इस मूवी के ट्रेलर को काफी खास बना देते हैं। मूवी का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
2001 में रिलीज हुई थी ‘गदर’
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। अब ‘गदर 2’ में भी सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रोल में उत्कर्ष शर्मा ही नजर आएंगे। ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से क्लैश होगी।