(इंडिया न्यूज़, The trailer of the web series has been launched): दिल्ली का चर्चित उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। आपको बता दें ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे अभय देओल और राजश्री देशपांडे। इस सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साल 1997 में हुई भयवाह घटना और उसके बाद इंसाफ के लिए पीड़ितों की जद्दोजेहद को दिखा रहा है।
इस सीरीज का ट्रेलर 2 मिनट 4 सेकेंड का है। वेब सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ नीलम और शेखर कृष्णामूर्ति के इंसाफ के संघर्ष को पर फोकस करती नज़र आ रही है। इन्होने उपहार अग्निकांड में अपने दो बच्चों को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने करीब 24 साल तक इंसाफ के लिए जंग की। इस दौरान ये दोनों को किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। इंसाफ के लिए कितनी मुश्किलें आईं। यही इस सीरीज़ में दिखया गया है।
किताब पर बेस्ड है सीरीज़
आपको बता दें कि ‘ट्रायल बाय फायर’ नीलम और शेखर कृष्णामूर्ति की बेस्ट सेलिंग किताब ‘ट्रायल बाय फायर: द ट्रैजिक टेल ऑफ द उपहार फायर ट्रैजडी’ पर आधारित है। बता दें, ट्रेलर आपको उस दौर में ले जा रहा है जब इस घटना के बाद इंसाफ पाने के लिए लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे थे। हर तरफ से मायूसी हाथ लग रही थी। ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें राजश्री देशपांडे कहती हैं, “ये लोग सब बचकर निकल जाएंगे, कोई नहीं सुनना चाहता।” इस पर अभय देओल हिम्मत देते हुए कहते हैं, “तो हम सुनने पर मजबूर करेंगे।”