India News(इंडिया न्यूज़), The Village Trailer, दिल्ली: अगर आप भी काफी समय से किसी बढ़िया हॉरर वेब सीरीज की तलाश में है। तो आपकी यह तलाश जल्दी खत्म होने वाली है, क्योंकि अपकमिंग वेब सीरीज “द विलेज” आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर आ सकती है। यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर आने वाली है। जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिसे देख आप हर पल का लुफ्त उठा सकते हैं।

क्या है सीरीज “द विलेज”

वेब सीरीज के बारे में बताएं तो इसे मिलिंद राव द्वारा डायरेक्ट किया गया है। जो अगले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही सीरीज का टीचर जारी किया गया था। जिसे देखने के बाद फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट को जहीर किया था और अब टीचर के बाद ट्रेलर भी सामने आ चुका है।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर के बारे में बताएं तो “द विलेज” सस्पेंस से भरी हुई है। यह एक ऐसी हैप्पी फैमिली की कहानी है। जिसमें खूबसूरत फैमिली रोड ट्रिप पर निकलती है और भयानक घटना में फस जाती है। रोड ट्रिप के दौरान फैमिली की गाड़ी एक सुनसान सड़क पर खराब हो जाती है और फिर शुरू होता है डर का खेल।

वेब सीरीज के अंदर सबसे खतरनाक रोड ट्रिप

वेब सीरीज में रोड के दौरान एक सुनसान जगह पर गाड़ी अचानक खराब हो जाती है। जिसका टायर पंचर हो जाता है। साउथ एक्टर आर्य अपनी बीवी और बेटी को कार में छोड़कर मदद मांगने के लिए चले जाते हैं। इस बीच एक शख्स कहता है कि जो कोई भी उसे गांव गया कभी जिंदा वापस लौट के नहीं आया। तमिलनाडु की कटियाल नाम के उसे गांव में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान गई है।

इस फार्मा साम्राज्य का एक पागल उत्तराधिकारी एक भूली हुई चीज को वापस पाने के लिए उसे गांव में भीड़ के सैनिकों का एक समूह भेजता है। आर्य की फैमिली भी शैतानों की जंगल में फंस जाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि यह भयंकर सफर आर्या अपने परिवार के साथ कैसे पूरा करेगा।0

आखिर में बता दे कि यह वेब सीरीज 24 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़े: