इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Pathaan Review): विवादों से घिरी शाहरुख और दीपिका की बॉलीवुड मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ फाइनली गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले फैंस का इंतजार खत्म कर सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर किंग खान वापसी कर रहे है। साथ ही बता दें पठान फिल्म अपने ‘बेशरम रंग’ गाने की वजह से जहॉ सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा था तो वहीं, बुक माय शो क्रैश हो जा रहा था एडवांस बुकिंग की बजह से।

वहीं अब ‘पठान’रिलीज होने के बाद से शाहरुख को चार साल बाद स्क्रीन पर लौटते देख फैंस फूले नहीं समा रहे साथ है साथ ही, दर्शकों को शाहरुख खान का स्पाय थ्रिलर फिल्म में एक्शन अवतार पसंद आ रहा है। वहीं ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन का वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह सारा टिकट खरीदता दिख रहा हैं।

पठान फिल्म को लेकर ऑडियंस रिव्यू नीचे देखें

Also Read: टीचर्स ट्रेनिंग टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी, 4 फरवरी होना है टेस्ट