मनोरंजन

Hostel Daze 4: इंतजार खत्म, इस दिन होगा सीरीज का चौथा सीजन रिलीज

India News (इंडिया न्यूज़) ,Hostel Daze 4 दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। बीते कुछ समय से कई सीरीज भी इस प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को इसके दशकों से बेशुमार प्यार मिला है। इन हिट सीरीज के लिस्ट में हॉस्टल डेज का भी नाम शामिल है। जिसे आज की युवा जेनरेशन काफी पसंद करती है। इस सीरीज में एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, जैसे कई सितारे नजर आए थे। बता दे की इस सीरीज के तीन सीजन अभी तक हिट हो चुके हैं। और अब इसके दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है।

कब होगा हॉस्टल डेज का चौथा सीजन रिलीज

बता दे की हॉस्टल डेज का चौथा सीजन 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित ये सीरीज इस बार छह एपिसोड के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही इस सीरीज में एक बार फिर से एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, नजर आने वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इस इस सीरीज का ये आखिरी सीजन होने वाला हैं।

हॉस्टल डेज सीजन 4 की कहानी

हॉस्टल डेज की इस सीरीज में आकांक्षा, चिराग, रूपेश उर्फ जाट, जतिन किशोर, अंकित और नबोमिता कॉलेज के आखिरी साल में आ गए हैं। और इस सीजन में वह अपनी हॉस्टल और कॉलेज की मस्ती भरी जिंदगी को अलविदा करने के लिए वापस आते हैं। गौरतलब बात ये है की इस सीरीज के पुराने तीन सीजन भी प्राइम वीडियो पर ही मौजूद है।

 

ये भी पढ़े-
Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

16 minutes ago

‘टेररिज्म, ड्रग्स और साइबर क्राइम…,’ PM मोदी ने गुयाना की संसद को किया संबोधित, दूसरे विश्वयुद्ध को लेकर खोला गहरा राज!

PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…

45 minutes ago