India News (इंडिया न्यूज़) ,Hostel Daze 4 , दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। बीते कुछ समय से कई सीरीज भी इस प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को इसके दशकों से बेशुमार प्यार मिला है। इन हिट सीरीज के लिस्ट में हॉस्टल डेज का भी नाम शामिल है। जिसे आज की युवा जेनरेशन काफी पसंद करती है। इस सीरीज में एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, जैसे कई सितारे नजर आए थे। बता दे की इस सीरीज के तीन सीजन अभी तक हिट हो चुके हैं। और अब इसके दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है।
कब होगा हॉस्टल डेज का चौथा सीजन रिलीज
बता दे की हॉस्टल डेज का चौथा सीजन 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित ये सीरीज इस बार छह एपिसोड के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही इस सीरीज में एक बार फिर से एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, नजर आने वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इस इस सीरीज का ये आखिरी सीजन होने वाला हैं।
हॉस्टल डेज सीजन 4 की कहानी
हॉस्टल डेज की इस सीरीज में आकांक्षा, चिराग, रूपेश उर्फ जाट, जतिन किशोर, अंकित और नबोमिता कॉलेज के आखिरी साल में आ गए हैं। और इस सीजन में वह अपनी हॉस्टल और कॉलेज की मस्ती भरी जिंदगी को अलविदा करने के लिए वापस आते हैं। गौरतलब बात ये है की इस सीरीज के पुराने तीन सीजन भी प्राइम वीडियो पर ही मौजूद है।
ये भी पढ़े-
- राज कपूर, और देव आनंद को याद करते हुए Nana Patekar ने आज के सुपरस्टार्स पर कसा तंज, बोले ‘अब खत्म हो चुका है सुपरस्टार्स का दौर’
- परिणीति के हाथों में लगी राघव के नाम की मेहंदी, तस्वीर देख फैंस की बड़ी एक्साइटमेंट