India News (इंडिया न्यूज़),Kalki Koechlin At Engagement, दिल्लीबॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई रचा ली है। वही अब इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी सगाई में उनके पिता अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलीन ने भी शिरकत की थी।

शादी में की कल्कि कोचलीन ने शिरकत

बता दे कि कल्कि कोचलीन ने अपने पार्टनर गाइ हर्शबर्ग और बेटी सप्पो के साथ आलिया की इंगेजमेंट में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ था और गोल्डन इयररिंग्स भी पहनी थी। वही उनकी बेटी ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी हुई थी। जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थी।

कल्कि और आलिया के बीच है अच्छी बॉन्डिंग

बता दें कि साल 2011 में अनुराग कश्यप ने कल्कि से शादी रचाई थी लेकिन दोनों की शादी 4 साल बाद ही टूट गई थी हालांकि डिवोर्स के बाद भी दोनों एक दूसरे से अच्छी बातचीत बनाए रखते हैं। वही अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के साथ कल्कि काफी अच्छी बॉन्डिंग रखती है। इसके साथ ही बता दे कि सोशल मीडिया पर आलिया और कल्कि की बेटी सप्पो की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी है।

क्यों कल्कि और अनुराग में हुआ तलाक

वहीं दोनों के तलाक की बात करें तो करीना कपूर के टॉक शो के दौरान बातचीत करते हुए कल्कि ने अनुराग कश्यप से तलाक की वजह को साफ किया था। उन्होंने कहा था, ‘कभी-कभी दो लोग दो अलग-अलग समय जोन में होते हैं और उनका टाइम मैच नहीं हो पाता, हम एक ही टाइम पर अलग-अलग चीजें चाहते थे, मुझे लगता है इससे काफी फर्क पड़ता है’

 

ये भी पढ़े: एक्स वाइफ ने की अनुराग कश्यप की बेटी की सगाई में शिरकत, शाम को किया अपने नाम