India News (इंडिया न्यूज़), OTT Top Watched Web Series: लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं। लोग घर बैठे वेब सीरीज, शो और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि ओटीटी के बाद लोगों के लिए मनोरंजन बस एक बटन की दूरी पर है। आज हम उन लोकप्रिय सीरीज के बारे में बात कर रहें हैं, जिनके सभी सीजन को दर्शकों का प्यार मिला है। शायद आपने भी ये वेब सीरीज देखी हों।
TVF की सुपरहिट वेब सीरीज एस्पिरेंट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसमें नवीन कस्तूरिया, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और शिवांकित परिहार जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज के दोनों सीजन हिट साबित हुए हैं। एस्पिरेंट्स को IMDb पर 9.2 की रेटिंग दी गई है। अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे Amazon Prime पर देख सकते हैं।
पंचायत सीरीज को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है। सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और इसके चौथे सीजन पर काम चल रहा है। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, संविका, फैजल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने काम किया है। सीरीज में फुलेरा नाम की एक गांव की पंचायत की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। आपको बता दें कि पंचायत सीरीज को 9.0 की रेटिंग मिली है।
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज कोटा फैक्ट्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। तीसरा सीजन इसी साल जून में आया था। हालांकि, तीनों ही सीजन दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। IMDb ने इस पॉपुलर सीरीज को 9.0 की रेटिंग दी है, जो सिर्फ सफल सीरीज को ही दी जाती है।
मनोज बाजपेयी की पॉपुलर सीरीज में द फैमिली मैन भी शामिल है। इसके कुल 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है, जिसे 2025 तक रिलीज किया जा सकता है। इस सीरीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, जिसका अंदाजा वेब सीरीज को मिली 8.7 रेटिंग से लगाया जा सकता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेक्रेड गेम्स सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था। इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का प्यार मिला है। फिलहाल फैंस लंबे समय से वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
असुर सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इसका पहला सीजन 2 मार्च 2020 को वूट पर आया था। वहीं, असुर 2 को साल 2023 में जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया। अरशद वारसी स्टारर असुर को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर को प्राइम वीडियो पर खूब देखा गया है। कॉमेडी और सस्पेंस के लिए यह वेब सीरीज दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। IMDb ने मिर्जापुर को 8.4 रेटिंग दी है। इसके कुल तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और इसके सभी पार्ट दर्शकों को पसंद आए हैं।
Farhan Akhtar Wife Shibani Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के फैंस के…
Benefits of Fenugreek Seeds: जितनी उम्र उतने ही ले इस देसी चीज के दाने 1…
3 दिन की छुट्टी से उन माता-पिता के लिए भी सहायक होगी जिनके बच्चे प्राथमिक…
Gorkha Regiment: गोरखा रेजिमेंट सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान अस्तित्व में आई थी। इस…
फॉर्मूला 1 ने बेल्जियम ग्रां प्री के साथ एक बहु-वर्षीय विस्तार पर सहमति जताई है,…
Arvind Kejriwal की पार्टी के सबसे तगड़े वोट बैंक पर BJP ने तगड़ा प्रहार करने…