India News (इंडिया न्यूज़),TV Actresses Became Mother After 35 Age, दिल्ली: चाहे आम हो या कोई सेलिब्रिटी स्टार, हर महिलाओं के लिए मां बनने के बाद उसकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। ऐसे में मां बनने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी कामकाजी महिलाओं के लिए होती है। क्योंकि मां बनने के बाद उनका फोकस करियर से ज्यादा बच्चे की तरफ हो जाता है। जिसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ता है।
ऐसे में अगर हम सिनेंमा इंडस्ट्री की बाद करे तो ये रीत रही है कि अगर एक्ट्रेस मां बन गई है तो उसका करियर खत्म। और ये किसी एक नहीं बल्कि कइयों अभिनेत्रीयों के साथ हुआ है। मां बनने के बाद उन्हें लीड रोल्स मिलने बंद हो गए। और साइड रोल्स मिलने लगे या काम ही नहीं मिलता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जानी-मानी अभिनेत्रियां के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्दे पर काम करने की वजह से 35 की होने के बाद मां बनी है। और एक तो 40 के उम्र में बनी हैं।
गौहर खान
देबिना बनर्जी
नेहा मर्दा
माही विज
अनीता हस्सनंदनी
नेहा धूपिया
भारती सिंह
Also Read: अनुपमा के अनुज ने पत्नी संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच लिया बप्पा का आशीर्वाद