(इंडिया न्यूज़, These films and web series coming on OTT): आज के समय में ओटीटी प्लेटफार्म का क्रेज काफी देखा जा रहा है। लोग सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी फिल्मों को खूब पसंद कर रहे है। इसी बीच आज हम आपके लिए लेकर आए है। कुछ चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट, जो इस साल महीने के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होंगी।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चर्चित फिल्म ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकी। लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू जरूर मिले थे। फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग और कमाल की वीएफएक्स तकनीक की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म को आप 30 दिसंबर से घर बैठे फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
भेडिया
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चर्चित फिल्म ‘भेड़िया’ सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सकी। लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू जरूर मिले थे। फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग और कमाल की वीएफएक्स तकनीक की काफी तारीफ हुई थी। इस फिल्म को आप 30 दिसंबर से घर बैठे फ्री में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
आर या पार
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस हफ्ते 30 दिसंबर को ओटीटी पर फिल्म ‘आर या पार’ रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में आदिवासी समुदाय के एक शख्स की ऐसी कहानी दिखाई गई है, जो ट्रेलर देखने के बाद ही आपको रोमांचित कर देगी। हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड क्राइम बेस्ड वेब सीरीज ‘सेवन वंडर एंड ए मर्डर’ का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे हैं। यह सीरीज इसी हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 28 दिसंबर को रिलीज होगी।
ट्रीसन
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘ट्रीसन’ अब दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस दमदार वेब सीरीज को आप मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं, क्योंकि यह सीरीज 26 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है।
टॉप गन-मेवेरिक
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म ‘टॉप गन-मेवरिक’ यानी 1986 में आई ‘टॉप गन’ का पार्ट 2 ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें कि इस फिल्म की 26 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी और अंग्रेजी में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जा चुकी है।