इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Friday OTT Releases): 2023 का दूसरा महीना शुरू हो चुका है, बीते महीने ओटीटी पर कइ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुए है जिसको दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी किए। जिसके बाद फरवरी के पहले शुक्रवार यानी आज भी कई नए शो और फिल्में स्ट्रीम होने वाली है। आइए देखते हैं आज रिलीज या स्ट्रीम होने वाले सभी प्लेटफार्म के कुछ फिल्मों और शो के बारें में।
जसपाल संधू और राजीव बरनवाल निर्देशित संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान का हिंदी सिनेमा से जुड़े सेलिब्रिटी और उनके करियर, लाइफ से जुड़ा शो द इनविंसिबल 3 फरवरी को यू-ट्यूब पर बॉलीवुड बबल नाम के चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
इसके साथ ही सोनी लिव पर बिहार के जहानाबाद की लव स्टोरी पर आधारित क्राइम वेब सीरीज जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर 3 फरवरी को ही आ रही है।
इसके बाद दिल्ली की कहानी पे आधारित नेटफ्लिक्स पर 3 फरवरी को हिंदी वेब सीरीज क्लास आ रही है।
Also Read: ‘रोडीज’ सीन को रीक्रिएट करते हुए शुभमन गिल ने खुद को मारा थप्पड़