India News (इंडिया न्यूज़), Madhu Mantena-Ira Trivedi , दिल्ली: 11 जून को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर मधु मंटेना ने दूसरी बार योग एक्सपर्ट और लेखिका इरा त्रिवेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें, मधु मंटेना ने पारंपरिक तरीके से साथ सात फेरे लेने के बाद रविवार 12 जून को मुबई में अपनी वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की, जहां फिल्मी दुनिया से अनिल कपूर, ऋतिक रोशन से लेकर अमिर खान पार्टी की सोभा बढ़ाते नजर आएं।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद
सबा आजाद लाइट पिंक कलर के सिंपल सूट के साथ चूड़ीदार पायजामा ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।वहीं ऋतिक व्हाइट शर्ट, ब्लैक ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट्स और फॉर्मल शूज पहने पार्टी में एक साथ पहुंचे थे।
अश्विनी अय्यर तिवारी पति नितेश तिवारी
सोनाली बेंद्र
अनिल कपूर
जैकी श्रॉफ
आमिर खान
यह भी पढ़ें: योग एक्सपर्ट और लेखिका इरा त्रिवेदी ने शेयर की रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें