India News (इंडिया न्यूज़), Welcome 3 Update: बॉलीवुड फिल्म वेलकम (Welcome) साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद साल 2015 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था। इसे भी फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। इसी बीच बीते दिनों ये खबर आई थी कि फिल्म ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) बनने जा रही है। इस खबर को सुनते ही फैंस में काफी खुश नजर आए। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें ये बताया गया कि इस फिल्म से एक्टर अनिल कपूर और नाना पाटेकर का पत्ता कट गया है।
इन दो स्टार्स ने ली अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म ‘वेलकम 3’ में अनिल कपूर और नाना पाटेकर नजर नहीं आएंगे। इनकी जगह संजय दत्त और अरशद वारसी लेने वाले हैं। जी हां, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इस बार कुछ नया करने की कोशिश कर रहें हैं। रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार की भी वापसी हो गई है। बता दें कि इससे पहले संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में नजर आई थी। अब ये दोनों मजनू भाई और उदय शेट्टी के रोल में नजर आएंगे। अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
‘वेलकम बैक’ में नहीं नजर आए थे अक्षय कुमार
बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘वेलकम’ में नजर आए थे। उन्होंने इस मूवी में जबरदस्त एक्टिंग की थी। इसके बाद ‘वेलकम बैक’ में अक्षय की जगह जॉन अब्राहम दिखाई दिए थे। लेकिन अब ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार की वापसी से लोग काफी खुश है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में वो भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। उनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल मौजूद है।