India News (इंडिया न्यूज़), Family Star Song, दिल्ली: विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर जल्दी अपनी नई फिल्म फैमिली स्टार के साथ फैंस के बीच आने वाले हैं। जिसको लेकर लगातार वह दोनों प्रमोशन कर रहे हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में प्रमोशन करने के दौरान अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है। जिनकी धूम होली पार्टी में देखी गई। बता दे की होली पार्टी के बाद मधुरमु कड़ा नाम की प्रेम गीत को रिलीज किया गया है।

  • फैमिली स्टार का नया गाना हुआ रिलीज
  • इस अंदाज में दिखे सितारें
  • होली पार्टी में गाने की धूम Family Star Song

द गोट का BTS Poster हुआ रिलीज, डायरेक्टर के साथ पोज देते नजर आए Thalapathy Vijay

फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज Family Star Song

बता दे की परशुराम द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म दिल राजू द्वारा बनाई गई है। ऐसे में फिल्म के तीसरे गाने की रिलीज को होली की खास मौके पर रखा गया। जिसकी बाद से सोशल मीडिया पर इस गाने की धूम मच रही है। गाने की ताल पर डांस पार्टी में सभी को डांस करते हुए भी देखा गया। जिसमें एक्ट्रेस अपनी अदाओं को दिखा रही थी। Family Star Song

B-Town सितारों ने इस तरह सेलिब्रेट की होली, पहली होली का लुत्फ उठाते नजर आए कपल

Top News AAP के प्रदर्शन से दिल्ली में लग सकता है बड़ा जाम, घर से निकलने से पहले जान ले ये ट्रैफिक  एडवाइजरी Family Star Song