India News (इंडिया न्यूज़), Anshula Kapoor & Maheep Kapoor In BiggBoss OTT3: Bigg Boss OTT 3 इन दिनों काफी चर्चाओं में छाया हुआ हैं। पहले के 2 सीज़न की धमाकेदार सक्सेस के बाद मेकर्स जल्द ही अब इसका नया सीज़न लाने के लिए तैयार हैं। तो वही फेन्स को भी इसके नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार बना हुआ हैं। जिसके चलते शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आये हैं तो वही कई कंटेस्टेंट्स से हिस्सा लेने की खबरे अबतक फाइनल नहीं हुई हैं।
इसी बीच शो में हिस्सा लेने के लिए दो कंटेस्टेंट्स का नाम और सामने आ रहा हैं। जैसा की सभी जानते हैं इस साल का सीज़न बॉलीवुड के यंग मेन अनिल कपूर होस्ट करते हुए देखे जायेंगे तो इसी के साथ अब उन्ही के परिवार से दो सदस्यों का नाम भी शो में जुड़ता हुआ सुनाई दे रहा हैं वह कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर की भाभी महीप कपूर और भतीजी अंशुला कपूर का भी नाम सुनने में आ रहा हैं।
इस साल के सीज़न के न्यू होस्ट अनिल कपूर ने शो से जुड़ने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। वह शो में अपना फ्लेवर लाने के लिए काफी एक्साइटेड भी नज़र आये। साथ ही प्रोमो में अनिल कपूर को इस सीजन के अलग होने और इस सीजन में नए नियम होने के बारे में बात करते हुए भी देखा जा सकता हैं जो शो में और मसाले एड कर रहा हैं। जिसके बाद से अब सभी को ये जानने का इंतजार है कि वो कौन से सेलिब्रिटी होंगे जो इस शो में नजर आने वाले हैं और खुद को कैसे बिग बोस के घर में ढालने वाले हैं? इस शो के लिए कई मशहूर हस्तियों से संपर्क किया गया है लेकिन कौन लॉक हुआ हैं और कौन नहीं इसका कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल होगा।
इस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में मीका सिंह, जावेद जाफरी, हर्षद चोपड़ा, भव्या गांधी, साई केतन राव, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, तनुश्री दत्ता, त्रिशाला दत्त, सना सुल्तान, अरहान बहल, शहजादा धामी, अहाना देओल और कई सेलेब्स का नाम सुनने में आया है। तो वहीं अब मीडिया की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिल कपूर की भतीजी अंशुला कपूर और भाभी महीप कपूर को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए ऑफर किया गया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल की भतीजी अंशुला शो में भाग लेना चाहती हैं और उनका नाम लगभग इस लिस्ट में कंफर्म हो चुका है। शो के लिए मेकर्स उनके चुलबुले अंदाज के कारण उन्हें शो का हिस्सा बनाने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के मेकर्स की बात की जाये तो उन्हें लगता है कि अंशुला कपूर के पास शो को देने के लिए बहुत सारा कंटेंट होने वाला हैं, क्योंकि कोई भी उनके बारे में ज्यादा कुछ भी नहीं जानता है जिससे शो में उनका व्यक्तित्व नज़र आएगा बताया जा रहा है कि अंशुला इस बारे में अपने भाई अर्जुन कपूर से भी बात कर रही हैं। अब बात करे महीप कपूर की तो वह शो में ज्यादा इंटरस्टेड नहीं हैं जिसके चलते महीप कपूर इस ऑफर को ठुकरा सकती हैं लेकिन वही शो के मेकर्स ने उन्हें बेहतरीन डील भी दी है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रीमियर 21 जून से जियो सिनेमा प्रीमियम पर होगा।
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Shield Campaign: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए…
भारत की राजधानी दिल्ली में Kho Kho World Cup 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहा महाकुंभ कीर्तिमानों…
India News (इंडिया न्यूज) up news : संगम की पावन रेती पर धर्म , अध्यात्म…
यूएई में जबरदस्त सफलता के बाद वर्ल्ड पैडल लीग (WPL) अब भारत में अपना रोमांचक…
Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बाद भी अमेरिकी शहर में शुक्रवार (10 जनवरी 2025)…