India News (इंडिया न्यूज़), Father’s Day Special Songs , दिल्ली: एक बच्चे के जीवन में उसके माता-पिता दोनों का ही खास महत्व होता है। क्योंकि माता पिता जन्मदाता होने के अलावा पालक, रक्षक, हितैषी और मार्गदर्शक भी होते है। इसलिए तो मां को पृथवी तो पिता को अकाशा कहते है। क्योंकि ये हमेशा अपनी जरूरतों को किनारे रख कर अपने परिवार और अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में लगे रहते है।
इसलिए इस फादर्स डे आप अपने सबसे बड़ा सुपरहीरो यानी अपने पिता को खास महसूस कराने के साथ-साथ स्पेशल फील करना चाहते है तो ये गाने डेडिकेट कर हैप्पी फादर्स डे विश कर सकते है।
फिल्म – मैं ऐसा ही हूं
सबसे प्यारा कौन है…
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
पापा की परी हूं मैं…
फिल्म – राज़ी
उंगली पकड़ के तूने चलना सिखाया था ना…
फिल्म- क्यामत से क्यामत तक
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…
यह भी पढ़ें: आलिया ने एयरपोर्ट क्यूट लुक ने जीता यूजर्स का दिल