India News (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Life Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पिछले काफी समय से अपने पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से जुड़ी अफवाहों को लेकर खबरों में बनी हुईं हैं। कई बार कहा गया कि ऐश्वर्या के लिए उनके ससुराल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐश्वर्या की निजी जिंदगी उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करने या उनके साथ तस्वीर ना खिंचवाने से उजागर हुई। तो यहां जान लें अभिषेक से शादी के बाद के वो चार पल, जिसने ऐश्वर्या को पूरी तरह बदल दिया।

शादी के बाद इन चुनौतियों का करना पड़ सामना

आपको बता दें कि शादी के बाद जब ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बनीं तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वो फ़िल्में करें या परिवार संभालें। परिवार की खातिर उन्हें फ़िल्मों में काम करना कम करना पड़ा। धीरे-धीरे वो फ़िल्मों से काफ़ी दूर हो गईं।

पॉडकास्ट के बीच में शार्दुल पर भड़कीं Divya Agarwal, इंटरव्यू से उठकर चली गईं एक्ट्रेस का वीडियो वायरल (indianews.in)

मां बनने का गलत समय चुना

इसके साथ ही ऐश्वर्या राय साल 2011 में मां बनीं। चर्चा थी कि ऐश्वर्या ने मां बनने के लिए बहुत गलत समय चुना। इसका खामियाजा उनके करियर को भुगतना पड़ा। ऐश्वर्या 5 साल तक फिल्मों से दूर रहीं। उसके बाद ऐश्वर्या में वह जादू कभी नहीं रहा जो पहले था।

ससुराल में कलह और तलाक की अफवाहें

सास और ननद के बीच अनबन की खबरों ने ऐश्वर्या को सोशल मीडिया और पैपराज़ी के सामने ला दिया। बिना किसी ठोस आधार के यहां तक ​​कह दिया गया कि वो अपने पति से तलाक ले रहीं हैं। ऐश्वर्या ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके बेहद निजी मामलों को मीडिया में इस तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इस घटना ने उन्हें अंदर से हिलाकर रख दिया।

मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor को हुई ये बीमारी, इस तरह लड़ रहे लड़ाई, करना पड़ता है इन मुश्किलों का सामना (indianews.in)

अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के अफेयर की अफवाहें

एक रिपोर्ट में बता गया कि अभिषेक बच्चन का अभिनेत्री निमरत कौर के साथ अफेयर चल रहा है। इन अफवाहों ने ऐश्वर्या को बहुत दुखी कर दिया। ऐश्वर्या ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें और उनके परिवार को ऐसी बुरी परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ेगा।