India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अब मिसेज चड्ढा बन चुकी हैं। उन्होंने 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग सात फेरे ले लिए हैं। दोनों अब हमेशा के लिए जीवनसाथी बन चुके है। शादी के बाद इस कपल की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
इन दोनों की लव स्टारी के बारे में बात करें तो परिणीति अपने इंस्टाग्राम पर ये पहले ही बता चुकी हैं कि ब्रेकफास्ट की टेबल पर ही बात शेयर की गई थी कि राघव ही उनके लिए बने हैं। क्या आप जानते हैं कि एक साथ ब्रेकफास्ट करने से पहले लंदन में इस जगह पर टकराए थे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।
पहली बार यहां मिले थे राघव और परिणीति
आपको बता दें कि जब पहली बार परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा के साथ नजर आईं थी तो हर कोई हैरान रह गया था। परिणीति वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से ही मीडिया लाइमलाइट से दूर रखा है। बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पहली मुलाकात को लेकर अलग-अलग कहानियां सामने आ रहीं हैं। किसी का ये कहना है कि ये कपल लंदन में उस दौरान मिला जब ये अपनी डिग्री ले रहे थे।
जनवरी 2023 में मिले थे परिणीति और राघव
एक मीडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पहली मुलाकात इस साल जनवरी के महीने में हुई थी, जब ये दोनों लंदन में आयोजित किए गए ‘इंडिया यूके अचीवर सम्मान’ में अपने-अपने फील्ड में अच्छा परफॉर्म करने के लिए अवॉर्ड्स रिसीव करने के लिए पहुंचे थे।