India News (इंडिया न्यूज़),Salman Khan, दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें, ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान के इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुकाबले कमाई नहीं कर पाई। जिसके बाद बॉलीवुड भाईजान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर सोशल मीडिया पर छाए हुए है।
सलमान ने किया शेरा को बर्थडे विश
दरअसल, सलमान खान का याराना उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ किसी से छिपा नहीं है। बता दें, बीते दिन शेरा का जन्मदिन था, और सलमान ने शेरा के जन्मदिन के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ कैप्शन में हैपी बर्थडे शेरा, गॉड ब्लेस यू मैन, बी हैपी लिख विश किया है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें, इस वायल वीडियो में सलमान पिंक टीशर्ट और ब्लैक जीन्स में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शेरा व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स में है। लेकिन खास बात यह है इस वायरल फोटो की बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी ने सलमान खान के साथ उनके कंधे पर हाथ रखा फोटो खिंचाई हो। लेकिन वायरल फोटो में शेरा सलमान के कंधे पर हाथ रख फोटो खिंचावाते नजर आ रहे हैं।
बता दें, सलमान के बर्थडे विश पोस्ट के बाद शेरा ने अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम अकाउट पर सलमान के साथ एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- इतने सालों से आपके द्वारा मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए आपका शुक्रिया मालिक।’
यह भी पढ़ें: 87 की उम्र में एनएफएल लीजेंड और अभिनेता जिम ब्राउन ने ली आखिरी सांस