India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor: मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर जान्हवी कपूर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में 31 मई को उनकी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। जिसे शरण शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में जान्हवी कपूर को राजकुमार राय के साथ लीड किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जिसका ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चलती चर्चाओं के बीच एक बार फिर जान्हवी कपूर चर्चा का विषय बन चुकी है।

  • जान्हवी ने महात्मा गांधी और डॉक्टर बी आर अंबेडकर के बारें में कही ये बात
  • देखना चाहती है पहले के समय में ये खास
  • इंटरव्यू में दिली इच्छा कि जाहीर

इंटरव्यू में जान्हवी से अटपटा सवाल

ऐसे में अपने फिल्म की प्रमोशन के लिए जान्हवी राजकुमार राय के साथ अलग-अलग जगह पर इंटरव्यू दे रहे हैं वहीं हाल ही में मीडिया में दिया अपने इंटरव्यू के दौरान जब अपने सवाल किया गया कि अगर उनके पास टाइम मशीन होती तो वह किस पीरियड में जाना चाहती? इस सवाल का जवाब देते हुए जान्हवी कपूर ने कहा महात्मा गांधी और डॉक्टर बी आर अंबेडकर के टाइम। Janhvi Kapoor

Janhvi ने पैपराजी से जुड़ा किस्सा किया शेयर, इस बात के लिए मीडिया की करी तारीफ – Indianews

जान्हवी ने कहीं यह बात Janhvi Kapoor

जान्हवी के जवाब के बारे में कहे तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गांधी और अंबेडकर के बीच डिबेट देखना काफी दिलचस्प होता है। उस तरह के डिबेट, जिसमें ये हो कि वो दोनों कैसे किसी चीज के लिए खड़े रहे। कैसे एक टॉपिक को लेकर अंबेडकर साहब और गांधी साहब के व्यूज बदलते रहे, कैसे उन दोनों ने एक दूसरे को इन्फ्लुएंस किया। दोनों ने इतनी मदद की है हमारे समाज की, इसलिए मुझे लगता है कि दोनों को लेकर बातचीत इंटरेस्टिंग हो सकती है”

Prabhas नहीं करना चाहते फिमेल फैंस को निराश, शादी की प्लानिंग से उठाया पर्दा – Indianews

रिलीज के इंतजार में है फैंस Janhvi Kapoor

वहीं बता दे की लगातार मिस्टर एंड मिसेज माही को देखने के लिए फैंस अपना इंतजार सोशल मीडिया के जरिए दिखते ही रहते हैं। इसके साथ ही बता दे की आखिरी बार इस साल रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में जान्हवी कपूर को छोटे से रोल में देखा गया था। जिसके बाद उनकी कोई फिल्में लाइनअप है।

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस खत्म हो गई.., जानें मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कही ऐसी बात; वीडियो वायरल-Indianews