India News (इंडिया न्यूज़), Kargil Vijay Diwas , दिल्ली: भारत को करगिल युद्ध जीते कल यानी 26 जुलाई को 24 साल पूरे हो जाएंगे। पूरा देश इस जीत पर हर साल कारगिल विजय दिवस मनाता है। बता दें कि 26 जुलाई, 1999 को कारगिल युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। हर साल 26 जुलाई को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इसके अलावा हिन्दी सिनेमा भी समय-समय पर देशभक्ति फिल्में रिलीज कर लोगों के अंदर सोया हुआ देश प्रेम जगाने की कोशिश करता रहता है। क्योंकि बॉलीवुड ने अक्सर स्वतंत्रता के सच्चे संघर्षों और भारत में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं। तो चलिए इस कारगिल विजय दिवस पर कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारें में बताते हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ देख शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे सकें।

‘शेरशाह’-2021′

साल 2021 की ब्लॉकबस्टर कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित और फेमस तमिल फिल्म मेकर विष्णुवर्धन की डायरेक्शन में बनी फिल्म शेरशाह आपको इस कारगिल विजय दिवस पर जरुर देखनी चाहिए। क्योंकि ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और उन्की गर्लफ्रैंड डिंपल चीमा पर आधारित है।

गुंजन सक्सेना – 2020

साल 2020 में एयरफोर्स ऑफिसर गुंजन सक्सेना के लाइफ पर बनी बायोपिक फिल्म आप ओटीटी पर देख सकते है।

‘मौसम’- 2011

पंकज कपूर के डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर और सोनम कपूर कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म मौसम भी आप देख सकते है।

‘एलओसी कारगिल’ (2003)

जेपी दत्ता की डायरेक्शन में बनी भारतीय सेना के सफल ‘ऑपरेशन विजय’ की कहानी पर बनी फिल्म एलओसी कारगिल को भी आप देख सकते है।

‘धूप’-2003

साल 2003 में रिलीज हुई पाकिस्तानी सैनिकों से टाइगर हिल की रक्षा करते हुए शहीद हुए कैप्टन अनुज नैय्यर पर आधारित फिल्म अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बनी फिल्म धूप आप देख सकते है।

यह भी पढ़ें: महज 10 साल की उम्र से एक्टिंग करने वाली कपिल शर्मा की ‘दादी’,होटलों में भी कर चुकी है काम