India News (इंडिया न्यूज़),OTT Release , दिल्ली: ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी देखने वाले व्यूअर्स के लिए एक खुशखबरी है। जैसा कि आप जानते हैं जुलाई का पहला हफ्ता बीतने वाला है, और दुसरे हफ्ते की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि जुलाई के दुसरे हफ्ते में एक से बढ़ कर एक धमाकेदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जिसके अगले सीजंस का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

‘इश्क नेक्स्ट डोर’

डायरेक्टर अखिलेश वत्स कि वेब सीरीज ‘इश्क नेक्स्ट डोर’ को जियो सिनेमा पर फ्री में 3 जुलाई से स्ट्रीम कर दिया गया है। आप इस वेब सीरीज को हिंदी में भी देख सकते है।

 

‘स्वीट करम कॉफी’

6 जुलाई, 2023 यानी आज से प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ‘स्वीट करम कॉफी’ को रिलीज कर दिया गया है। इसका निर्देशन बिजॉय नाम्बियार, कृष्णा मारीमुथु और स्वाति रघुराम ने किया है।

‘अधूरा’

7 जुलाई, 2023 यानी कल अधूरा को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो से रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज को अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला द्वारा निर्देशित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: कार्तिक कियारा कि फिल्म सत्यप्रेम की कथा में ‘पसूरी’ गाने के रीमेक पर डांसर शीमा करमानी ने किया रिएक्ट