India News (इंडिया न्यूज़), Aditi Budhathoki, दिल्ली: मॉडल से एक्ट्रेस बनी नेपाली एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी ने बिते शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ मनमोहक ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर यूजर्स का दिल जीत रही हैं। वहीं यूजर्स भी कमेंट कर अभिनेत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें, एक्ट्रेस बनने से पहले अदिति बुधाथोकी मॉडलिंग करती थी। और कई मैगजीन कवर पर छपने के बाद अदिति ने अपना फिल्मी कैरियर नेपाली फिल्म ‘क्रि’ में डेब्यू कर शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने कई हिंदी और मिलिंद गाबा के पंजाबी गीत ‘मैं तेरी हो गई’ के म्यूजिक वीडियो में भी एक्टिंग किया है।मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा नेपाली सुंदरी अदिति बुधाथोकी आए दिन सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर यूजर्स के होश उड़ाती रहती है। जिसे देख फैंस अपना दिल हारते रहते है। और साथ ही कमेंट कर अभिनेत्री के मनमोहक तस्वीरें पर उन्की खूबसूरती कि तारीफ करते रहते है।अभिनेत्री द्वारा शेयर इंस्टा तस्वीरों में बता दें, अदिति बुधाथोकी प्रिंटेड ब्लू ग्रीन वाइट लैस टॉप के साथ गले में ए अल्फाबेट पेंडेंट वाला चेन पहन रखा है। जो लोगों को ध्यान काफी तेजी से खिंच रहा है। इसके अलावा आदिति अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नेचुरल मेकअप कर रखा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर अदिति अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं।एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी अपने लेटेस्ट फोटोशूट कि कुछ तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा रही है। वही यूजर्स भी कमेंट कर उन्की फोटो की तारीफ करते हुए, कोई स्वीटी तो कोई स्माइली कह रहा है। वहीं एक यूजर कमेंट कर कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है लिखा है।

यह भी पढ़ें: 51वां साल के हुए क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज सौरव गांगुली, नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में दादा ने लहराई थी अपनी टी शर्ट