India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Ramayana Movie: महाकाव्य ‘रामायण’ पर बनने वालीं बॉलीवुड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) का नाम बीते लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर गुजरे वक्त में काफी लंबी डिबेट हुई है, लेकिन अब ‘रामायण’ की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और केजीएफ 2 स्टार यश (Yash) की इस मूवी में साउथ की मशहूर अदाकारा साई पल्लवी (Sai Pallavi) लीड रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं।

‘रामायण’ में रणबीर के साथ दिख सकती हैं साई पल्लवी

आपको बता दें कि टॉप एक्ट्रेसेज में से एक साई पल्लवी ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। इस बीच अब रिपोर्ट में बताया गया कि ‘छिछोरे’ फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘रामायण’ में साई पल्लवी लीड रोल अदा करती नजर आएंगी।

जहां एक तरफ इस मूवी में रणबीर कपूर का नाम राम की भूमिका के लिए सामने आया। वहीं, दूसरी ओर साई पल्लवी सीता का रोल अदा करती दिखाई दे सकती हैं। जबकि केजीएफ फिल्म एक्टर यश फिल्म में रावन का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि बीते समय मे साई पल्लवी से पहले ‘रामायण’ में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के नाम को लेकर भी चर्चा हुई है।

इस दिन से शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग

खबर के मुताबिक बताया गया कि अगले साल फरवरी 2024 में रणबीर कपूर और साई पल्लवी इस मूवी के लिए पहले हाफ की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यश ‘रामायण’ की शूटिंग की शुरुआत जुलाई में कर सकते हैं। यश के लिए शूटिंग सीक्वेंस का सेट 15 दिन के लिए श्रीलंका में लगाया जा सकता है।

 

Read Also: प्रेगनेंसी की खबरों के बीच Anushka Sharma ने किया पोस्ट, कहा- ‘पर्सनल हिस्ट्री से भरा हुआ एक नजरिया’ (indianews.in)