India News (इंडिया न्यूज), Jaya Bachchan Mother Indira Bhaduri Passed Away: जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मां और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सास इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) को लेकर अफवाहें उड़ रहीं हैं, जिसमें बताया गया कि उनकी मां का भोपाल में निधन हो गया है। हाल ही में, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन इस दुखद खबर के बाद भोपाल पहुंचे। हालांकि, इन खबरों को झूठा बताया गया है।

इस समय, जया बच्चन और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फैंस को प्रोत्साहित किया जाता है कि वो भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान देने के बजाय सहयोगी बने रहें और विश्वसनीय अपडेट का इंतजार करें। कठिन समय में परिवारों पर भावनात्मक बोझ बहुत अधिक होता है और उन्हें झूठी खबरों के अतिरिक्त बोझ से नहीं जूझना चाहिए।

41 हफ्ते बाद Drashti Dhami के घर आया नन्हा मेहमान, मोशन वीडियो शेयर कर की बेहद प्यारी घोषणा – India News