India News (इंडिया न्यूज़), Adah Sharma New Film, दिल्ली: अदा शर्मा द केरल स्टोरी की सक्सेस के बाद बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। ऐसे में उनकी हर एक मोमेंट जानने के लिए उनके फैंस बिकरार रहते हैं। बता दें कि अदा अपनी आने वाली फिल्म के ऊपर काम करना शुरू कर चुकी है। उनकी आने वाली फिल्म का नाम द गेम ऑफ गिरगिट है। इसके साथ ही बता दे कि यह फिल्म अजीब थ्रिलर के होगी। जिसके अंदर अदा शर्मा, दर्शील सफारी के साथ नजर आएंगे।
फिल्म को लेकर अदा ने की बात
अदा ने अपनी आने वाली फिल्म के ऊपर बात करते हुए बताया “मैंने केरल स्टोरी से पहले द गेम ऑफ गिरगिट और दो और फिल्मों की शूटिंग की है। केरल पहले रिलीज हुआ। हमने द गेम ऑफ गिरगिट की शूटिंग पिछले अगस्त में भोपाल में की थी। मैंने दर्शील सफारी के साथ एक और फिल्म की, जो तारे जमीं पर में थी। यह भी एक अजीब थ्रिलर है, ढेर सारी मस्ती और खौफनाक।”
क्या है अदा की आने वाली फिल्म की कहानी
अदा की आने वाली फिल्म द गेम गिरगिट के अंदर वह एक पुलिस वाली का किरदार निभाने वाली है। उसके साथ ही बता दे कि यह फिल्म द ब्लू व्हेल एप के ऊपर बनी है। जिसकी वजह से कई बच्चों ने अपनी जान दी थी।
ये भी पढे़: संगीत ही थी जान तो कैसे बनी कॉमेडियन, अभिनेत्री ने अपने असली सपने के बारे में बताया