India News (इंडिया न्यूज़), Cannes Film Festival 2023, मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल यानी कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इस साल 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने वाला है। 16 मई से लेकर 27 मई तक होने वाला है। हर साल इस रेड कारपेट पर कई सेलेब्स अपना डेब्यू करते हैं। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल होंगे। अनुष्का शर्मा से लेकर मानुषी छिल्लर तक कई स्टार्स डेब्यू करने वाले है। तो यहां देखिए लिस्ट कि इस बार कौन-कौन करेगा रेड कारपेट पर डेब्यू।
अनुष्का शर्मा का डेब्यू
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू करने वाली है। एक्ट्रेस इस इवेंट में उस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी, जिसमें सिनेमा की दुनिया में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मानुषी छिल्लर का भी होगा डेब्यू
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी इस बार कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
सनी लियोनी का कान्स डेब्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी। सनी कान्स 2023 के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। ये पहला मौका होगा जब सनी, कान्स में शामिल होंगी।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी होंगे शामिल
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की कान्स में नजर आएंगे। खबर है कि वह फिल्म ‘कैनेडी’ (Kennedy) को कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है और इसे मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। फिल्म में राहुल भट्ट और सनी लियोन मुख्य भूमिका में हैं।