India News (इंडिया न्यूज़), Tiger 3 Poster, दिल्ली: सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 से दिवाली की मौके पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। वैसे तो टाइगर 3 का टीजर रिलीज हो चुका है। इसके बाद फैंस कि एक्साइटमेंट दुगनी हो गई है और इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है, लेकिन उससे पहले कल कैटरीना कैफ का टाइगर 3 से एक पोस्टर रिलीज किया गया था और अब सलमान खान का भी लुक रिवील किया गया है।
सलमान खान ने शेयर किया पोस्टर
बता दे कि सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बुधवार यानी की 11 अक्टूबर आज के दिन टाइगर 3 का एक पोस्टर शेयर किया है। वही अभी ट्रेलर को रिलीज होने में 5 दिन बाकी है। इसी बीच सलमान ने नया पोस्टर रिलीज करके फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। सलमान खान ने जो पोस्ट शेयर किया है। उसमें वह हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टाइगर आ रहा है, 16 अक्टूबर को टाइगर 3 का ट्रेलर, रेडी हो जाओ, 5 दिन बचे हैं टाइगर 3 के ट्रेलर को’
कैटरीना पर भी फांस ने लुटाया था प्यार
इससे पहले कैटरीना के पोस्टर पर भी फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन सामने आया था। जिसमें फैंस कैटरीना के अदांज को देखने के लिए बेताब हो गए थे। और फिल्म के लिए कमें करते हुए फैंस ने कहा था कि यह फिल्म शाहरुख कि फिल्म को सिधी टक्कर देने वाली है।
ये भी पढ़े:
- Tujhe Yaad Na Meri Aayee Remix: ‘तुझे याद न मेरी आई’ का अनाउंस हुआ रीमिक्स, इस वजह से फैंस हुए निराश
- Virat vs Naveen Ul Haq: किंग कोहली के होम ग्राउंड पर मचेगा कोहराम! ‘जानी दुश्मन’ से करेंगे दो-दो हाथ