India News (इंडिया न्यूज़), Tiger 3 U/A Certificate: बी टाउन के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्शन थ्रिलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए (यूनिवर्सल-एडल्ट्स) सर्टिफिकेट मिला है। इसके अलावा फिल्म में किसी सीन पर भी कैंची नहीं चलाई गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी की जांच समिति ने केवल ऑडियो कट के लिए कहा है और फिल्म से कोई भी सीन नहीं हटाया गया है। सीबीएफसी ने सबटाइटल में ‘बेवकूफ’ शब्द को ‘मशरूफ’ और ‘मूर्ख’ शब्द को ‘बिदी’ से बदलने के लिए कहा है। कुछ डायलॉग्स में RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का जिक्र किया गया है। सीबीएफसी ने मेकर्स से इन डायलॉग्स में सही एबरिविएशन यानी R&AW का इस्तेमाल करने के लिए ही कहा। फाइनली कट लिस्ट में मेंशन किया कि ‘राष्ट्रीय गान के संबंध में मोडिफिकेशन रिक्वेस्ट के मुताबिक बरकरार रखा गया है।’
बता दें कि इन माइनर चेंजेस किए जाने के बाद ‘टाइगर 3’ को 27 अक्टूबर को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया था। सेंसर सर्टिफिकेट पर मेंशन फिल्म की लंबाई 153 मिनट है, जो 2 घंटे और 33 मिनट है।
टाइगर फ्रेंचाइजी की इस तीसरी इंस्टॉलमेंट में आ रही फिल्म से लोगों के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट नजर आ रही है। इस फिल्म में भी कैटरीना एक बार फिर जोया के किरदार में नजर आएंगी। वहीं सलमान खान भी टाइगर के रोल में ही नजर आएंगें। इन दोनों के अलावा फिल्म में कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात के साथ इमरान हाशमी भी विलेन की भूमिका में हैं। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।
बता दें कि शाहरुख खान के ‘टाइगर 3’ में एक स्पेशल कैमियो में नजर आने की उम्मीद है। ये फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…