India News (इंडिया न्यूज़), Lew Palter Death, दिल्ली: टाइटैनिक’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे पॉपुलर एक्टर ल्यू पाल्टर का निधन हो गया है। बता दें, 94 साल के ल्यू पाल्टर पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। और द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, पाल्टर की मृत्यु 21 मई को फेफड़ों के कैंसर के वजह से ही हुई है।
यह भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला ने लिया तलाक