India News (इंडिया न्यूज़), Ileana D’Cruz , दिल्ली: बॉलीवुड कि ग्लैमरस और बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक इलियाना डिक्रूज न सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं। इलियाना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। लेकिन इस समय इलियाना अपने फिल्मी करियर के वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
इलियाना ने होने वाले बच्चे के पिता का फोटो शेयर किया
दरअसल बता दें, अभिनेत्री जल्द ही मां बनने वाली हैं, इस बात की जानकारी इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। जिसके बाद से इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर अभिनेत्री से लगाता पुछ रहे थे की होने वाला बच्चे का पिता कौन है? जिसके बाद आज इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्चे के पिता के साथ ब्लर फोटो शेयर कर साथ ही लंबा चौड़ा खूबसूरत कैप्शन लिखा है , ‘प्रेग्नेंट होना कितनी खूबसूरत ब्लेसिंग है। मैं यह सोच नहीं सकती कि इस लम्हे का अनुभव करने के लिए मैं कभी इससे ज्यादा लकी हो सकती थी। मैं यह बता नहीं सकती कि एक जिंदगी को अपने अंदर जन्म देने का अनुभव कितना खुशनुमा लगता है।
मैं तुमसे जल्दी मिलने वाली हूं
ऐसे कई दिन आते हैं, जब मैं अपने बेबी बंप को देखकर खुश हो जाती हूं। मैं तुमसे जल्दी मिलने वाली हूं। फिर ऐसे भी कुछ दिन होते हैं, जो कुछ टफ होते हैं। किसी भी बात में उम्मीद नजर नहीं आती। और फिर कभी-कभी रोना आता है। फिर उसके बाद गिल्ट फील होता है। मुझे ये आवाज सुनाई देती है, जो मुझे शांत करती है। मैं कैसी मां बनूंगी, अगर मैं ही स्ट्ऱॉन्ग नहीं हूं, और मैं यह नहीं जानती अगर मैं स्ट्रॉन्ग हूं या नहीं।
यह प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है
मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरे अंदर जो जिंदगी पल रही है, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है अभी के लिए इतना काफी है। जब मैं खुद के साथ सख्त हो जाती हूं, तो यह प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है। इसने मुझे संभाला है, जब भी इससे लगा है कि मैं टूट रही हूं। वह मेरे आंसू पोंछता है, और फालतू के जोक्स क्रैक कर मुझे हंसाता है। या फिर सिर्फ मुझे गले लगाता है, जब उसे पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। फिर कुछ भी इतना मुश्किल नहीं लगता।’
इलियाना का इंस्टा पोस्ट देखें
यह भी पढ़ें: सोनाली सहगल ने शेयर की पिंक चूड़ा सिल्वर लहंगे में सिंदूर फ्लॉन्ट करती हुई रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें