India News (इंडिया न्यूज),Mamta Kulkarni Relationship with don Chhota Rajan: 90 के दशक की बोल्ड लेकिन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपनी वापसी की खबर सोशल मीडिया पर लोगों को दी है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता फिल्मों या ‘बिग बॉस’ के लिए भारत आई हैं लेकिन ऐसा नहीं है। ‘वह अपनी आध्यात्मिक यात्रा में बेहद खुश और संतुष्ट हैं। वह महाकुंभ के लिए भारत आई हैं।’ आपको बता दें कि ममता भले ही आज ऐसी बातें कह रही हों, लेकिन वह कभी सिल्वर स्क्रीन का बेहद बोल्ड चेहरा थीं।
टॉपलेस फोटोशूट हो या स्क्रीन पर किसिंग सीन, ममता कभी किसी भी चीज से पीछे नहीं हटीं। मालूम हो कि फिल्म ‘तिरंगा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ममता कुलकर्णी के बारे में कहा जाता था कि उनका ‘अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन’ से अफेयर था। मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मी ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका कोई ‘गॉडफादर’ नहीं था।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों से की थी। उस समय कई मैगजीन में खबर छपी थी कि फिल्मों के शौकीन छोटा राजन एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के लुक्स से प्रभावित थे और उसी की वजह से ममता को बॉलीवुड में एंट्री मिली, वरना ममता को बिना किसी मदद के बड़े बैनर और बड़े सितारों के साथ काम कैसे मिल रहा है? हालांकि ममता कुलकर्णी ने कभी इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया और एक के बाद एक हिट फिल्में देकर वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं90 के दशक की बोल्ड लेकिन बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं।
कहा जाता है कि छोटा राजन जुर्म की दुनिया का बादशाह था, इसलिए वो ममता से शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन साल 1998 में राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘चाइना गेट’ के दौरान ममता कुलकर्णी और छोटा राजन का रिश्ता अचानक चर्चा में आ गया। संतोषी ने ममता को फिल्म में कास्ट तो कर लिया लेकिन वो नहीं चाहते थे कि ममता हीरोइन बनें, इसलिए कुछ दिन शूटिंग करने के बाद उन्होंने ममता को फिल्म से बाहर करने के बारे में सोचा, लेकिन फिर अचानक एक खबर ने हलचल मचा दी, जिसके बारे में संतोषी ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी बातों से ये जरूर लगा कि फिल्म की वजह से वो काफी दबाव में थीं।
2024 में फैंस का दिल चकनाचूर कर गए ये 5 सितारे, निधन पर पर रोया पूरा देश!
वो खबर थी छोटा राजन की धमकी, कहा जाता है कि ‘उसने संतोषी को धमकाया था कि अगर वो ममता को फिल्म से निकालेंगे तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।’ संतोषी ने ममता के साथ फिल्म पूरी की लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई और इसके बाद ममता का फिल्मी करियर भी ढलान पर चला गया। ममता आखिरी बार 2002 में आई फिल्म ‘कभी तुम कभी हम’ में नजर आई थीं।
इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गई और कुछ समय बाद छोटा राजन भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, इस डॉन के साथ ममता के रिश्तों पर आज भी सवाल उठते हैं लेकिन 12 साल बाद उसका नाम दूसरे डॉन के साथ जुड़ा और वो डॉन था ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी, जिसके बारे में कहा गया कि ‘ममता ने इस्लाम धर्म अपनाकर उससे शादी कर ली है और वो उससे जेल में मिलने भी जाती है।’ लेकिन ममता ने इन सभी बातों से इनकार करते हुए कहा कि ‘उसे नहीं पता था कि विक्की ड्रग तस्कर है, वो फिलहाल सिंगल है और उसका और विक्की का कोई रिश्ता नहीं है।’
आपको बता दें कि साल 1993 में ममता ने स्टारडस्ट मैगजीन के कवर पेज के लिए ‘टॉपलेस’ फोटोशूट कराया था, जिस पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद ममता ने ‘लहरें’ को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि ‘मैं मानती हूं कि मुझसे गलती हुई है, मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगी।’
इतना ही नहीं, साउथ के दर्शक ममता कुलकर्णी के इतने दीवाने थे कि उन्होंने ‘नेल्लोर’ में उनका मंदिर बनवा दिया। जिसके बारे में ममता ने कहा था कि ‘मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं और अगर मुझे जिंदगी में कभी मौका मिला तो मैं नेल्लोर के उस मंदिर में जरूर जाऊंगी।’
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर हुआ रिलीज, धांसू एक्शन करते दिखे स्टार!
India News (इंडिया न्यूज़),Jabalpur News: अगर आपको नवीन शिक्षा सत्र में अपने बच्चों की ड्रेस…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: सोलन के पावर हाउस सबस्टेशन के मुख्य मार्ग पर…
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची से…
Sapne Mein Bhagwan Ke Dikhne ka Arth: सपने में भगवान से बात करते हुए देखने का…
India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर स्थित IT और बीपीओ कंपनी टास्कस में बुधवार रात…
India News (इंडिया न्यूज), Medical Board in MP: मध्य प्रदेश सरकार जल्द मेडिकल बोर्ड को…