India News (इंडिया न्यूज), I Want To Talk Trailer Out: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी अगली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (I Want To Talk) की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म में अभिनेता के पहले लुक ने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी क्योंकि वो सर्जरी के निशानों के साथ नजर आए थे। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है। इसमें अभिषेक के किरदार की ‘साधारण जिंदगी की तलाश’ की झलक दिखाई गई है, जो आपका दिल जीत लेगी। उनके अभिनय से फैंस काफी प्रभावित हुए।

आई वांट टू टॉक का ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि आज यानी 5 नवंबर, 2024 को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर रिलीज किया। 2 मिनट 28 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के किरदार अर्जुन से होती है, जो गर्दन पर ब्रेस पहने हुए है और बोलने की कोशिश कर रहा है। जब उसे डॉक्टर से पता चलता है कि उसके पास ‘बहुत कम समय बचा है’ तो वह उन लोगों के साथ सुलह करने की कोशिश करता है जिन्हें उसने चोट पहुंचाई है।

Sunny Leone ने अचानक कर ली दूसरी शादी, पति डेनियल वेबर को देख कर चौंक गए लोग, सामने आई तस्वीर (indianews.in)

फिल्म के आधिकारिक विवरण में कहा गया है, “जब आपको पता हो कि जीवन अप्रत्याशित है…तो अपने दिल की बात कहना याद रखें! एक ऐसे व्यक्ति की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए जो बात करने के लिए जीता है और जीवन को एक नया अर्थ देता है।” बता दें कि अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “अर्जुन से मिलिए! जो एक साधारण जीवन की तलाश में असाधारण चुनौतियों का सामना करता है।”

अभिषेक बच्चन के फैंस ने ट्रेलर की तारीफ

फैंस ने ट्रेलर और अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ़ करते हुए कमेंट्स की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, ‘आप कमाल के हैं एबी!! क्या कमाल का ट्रेलर है और कहानी बताए बिना ही।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप कितने बेहतरीन अभिनेता हैं एबी। आपको और शक्ति मिले।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत खूबसूरत है @बच्चन। आपने क्या किया है!! वाह। बहुत उत्सुक हूं।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘शूजित सरकार की फिल्में हमेशा एक सीख देती हैं कि जीवन सुंदर और अनमोल है।’

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे Zeeshan Siddiqui ने खोला राज, Salman-Shah Rukh Khan संग पिता के रिश्ते का बताया सच (indianews.in)

इस दिन रिलीज हो रही है आई वांट टू टॉक

अभिषेक बच्चन के साथ आई वांट टू टॉक के कलाकारों में पर्ल डे, अहिल्या बम्ब्रू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर शामिल हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने किया है। पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। आई वांट टू टॉक 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।