Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म का इंतजार कर रहे सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सलमान की फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब दर्शकों को और इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ चुकी है।

सलमान खान ने मोशन पोस्टर किया शेयर

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का टीजर इसी साल के शुरुआत में जनवरी में रिलीज हुआ था। जिसके बाद इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज किये जा चुके हैं। दर्शकों को इस फिल्म के गाने बेहद पसंद आ रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर साझा किया है। फिल्म का यह नया मोशन पोस्टर बेहद जबरदस्त है। सामने आए इस पोस्टर में सलमान डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा की है।

इस दिन रिलीज होगा फ़िल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा। सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान का जो पोस्टर साझा किया है। सलमान इस पोस्टर में हाथ में चाकू लिए अपना लकी ब्रेसलेट फ्लांट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो पहले ये फ़िल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। मगर बाद में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अब यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सलमान के साथ फ़िल्म में ये स्टार्स आएंगे नजर

सलमान खान के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इसके अलावा सूरज पंचोली, जगपती, वेंकेटेश, शहनाज कौर गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी आदि कई कलाकार दिखाई देंगे।