India News (इंडिया न्यूज़) ,The Vaccine War, दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म द वैक्सीन वॅार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसका ट्रेलर आ चुका है, और जल्द ही यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस बीच एक खबर सामने आ रही है विवेक की फिल्म द कश्मीर फाइल पर काफी बहस हुई थी। एक बार फिर से विवेक ने सेंसिटिव टॉपिक उठाया है। उनका कहना है कि भारत की ये फिल्म भारत की पहली बायोसाइंस फिल्म है। बॉलीवुड ऐसी फिल्में नहीं बनाता था। क्योंकि वह दर्शकों को मूर्ख समझते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बॉक्स ऑफिस से भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
विवेक अग्निहोत्री से पूछे गए सवाल पर कि क्या फिल्म भारत की पहली बायोपिक फिल्म है? इस पर विवेक ने जवाब दिया हां हम साइंस फिल्म नहीं बनाते, मेरा मानना है कि हमारी पहली सच्ची साइंस फिल्म रॉकेट्री थी। लेकिन वह एस्ट्रोनॉमी पर थी। वैक्सीन बायोसाइंस पर है। यह 100 फिसदी जेनुइन साइंस फिल्म है। क्योंकि पूरी फिल्म एक लैब के अंदर दिखाई गई है। फिल्म में हर एक किरदार वैज्ञानिक है। औऱ उनके सारे नाम असली साइंटिस्ट के है।
मीडिया से बातचीत के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि 2019 में मलयालम मेडिकल थ्रिलर बन चुकी है। जिसका टाइटल वायरस था। उन्होंने कहा मुझे यकीन है कि नेशनल भाषा में लोगों ने जरूर अच्छे फिल्में बनाई होगी। पर टिपिकल बॉलीवुड को लगता है कि उनके दर्शन मूर्ख है। इसलिए उन्होंने कहा कि साइंस एक ऐसा एरिया है जिसमें एक्सपोर्ट कि राय भी जरूरी है। ऐसे बहुत से मिथ्स है जिनमें मैं खुद भी यकीन करता था। फिल्म बनाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत हूं।
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि वह बॉक्स ऑफिस के चक्कर में नहीं पढ़ते। उन्हें बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। उन्होंने कहा जब तक कश्मीर फाइल्स में पैसा कमाया तो लोगों को लगा कि यह बेजोड़ है। लेकिन उसके बाद पठान आ गई। जिसने उन नंबरों को पार कर लिया और उसके बाद गदर 2 और अब जवान आ गई है। मुझे लगता है कि जो लोग नंबर से पीछे भागते हैं उनकी जिंदगी पेनफुल होती है। अगर इस फिल्म को देखने के बाद एक भी लड़की फिल्म से इंस्पायर होकर बायरोलॉजिस्ट बन जाती है तो मैं समझूंगा कि मेरी यह फिल्म सफल हो गई है।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…