India News (इंडिया न्यूज़), Actress Rubina Dilaik’s B’day, दिल्ली: टीवी की दुनिया की बहतरीन अदाकारा रुबीना दिलैक किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई जाने माने टीवी शोज में काम भी किया हैं। चाहे वो “छोटी बहू” हो या फिर “शक्ति अस्तित्व के अहसास की”, उनके सारे शोज सुपरहीट हैं। इतना ही नहीं रुबीना बिग बॅास सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं। आज यानि 26 अगस्त को उनका जन्मदिन हैं, और वो 34 साल की हो की गई हैं। रुबिना दिलैक की शादी साल 2018 में टीवी के रियलिटी शोज के जाने माने एक्टर अभिनव शुक्ला से हुई थी। बता दे की रुबिना और अभिनव की जोङी टीवी के पॅापुलर जोङियो में से एक हैं।

रुबिना दिलैक के करियर के बारे में

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ में ‘राधिका शास्त्री’ का किरदार निभा कर की थी। जिसके बाद कामयाबी की सीङी चढते हुए रुबिना ने कई टीवी सिरियल जैसै पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद, देवों के देव…महादेव, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की और कई विज्ञापनो में अपनी जगह बनाई।

रुबिना और अभिनव की पहली मुलाकात

एक्ट्रेश की लव स्टोरी की शुरुआत उनकी पहली मुलाकात से हुई थी। बता दे की दोनो की पहली मुलाकात उनके एक कॅामन फ्रैंड के घर पर हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेश के हसबैंड ने बताया था, की जब वो रुबिना से पहली बार गणपति पूजा में मिले थे, तो उनकी नजर रुबिना पर से हट ही नंही रही थी। इसके अलावा उन्होने बताया की रुबिना साङी में बहुत ही खुबसुरत लग रही थी। 2015 में दोनों ने एक दुसरे को डेट करना भी शुरु कर दिया था।

उजड़ने वाली थी बसी-बसाई जिंदगी

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का रिश्ता इस मोड़ पर आ गया था कि दोनों अलग होने का मन बना चुके थे। बात इतनी आगे बढ़ गयी थी, की दोनों एक दुसरे को तलाक देने के लिए भी तैयार हो गए थे। लेकिन सलमान खान के बिग बॉस शो की मदद से दोनों के रिश्ते सुधरने लगे थे, इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने शो के दौरान किया था। बातचीत के दौरान रुबीना ने बताया की अलग होने से पहले वह इस रिश्ते को एक नया मौका देना चाहते थे। रुबीना ने खुलासा किया की उनके और अभिनव के बीच काफी विवाद और मतभेद भी होने लगे थे।

 

ये भी पढे: बिग बॉस ओटीटी की कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट कंगना के शो में लेगी एंट्री