India News (इंडिया न्यूज), Firing at AP Dhillon’s House: कनाडा की पुलिस ने गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। एपी ढिल्लों का घर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के वैंकूवर में है। दरअसल, 30 अक्टूबर को कनाडा की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विन्निपेग शहर निवासी अभिजीत किंगरा (25) के रूप में हुई। अभिजीत पर लापरवाही से बंदूक चलाने के साथ-साथ कॉलवुड में दो वाहनों को आग लगाने की कोशिश करने का आरोप है। कनाडा पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि 1 सितंबर 2024 को ‘ब्राउन मुंडे…’, ‘समर हाई…’ फेम सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर भारी गोलीबारी हुई थी। सिंगर का घर कनाडा के वैंकूवर में है। इस घटना ने सभी को चौंका दिया था। हमलावरों ने सिंगर ढिल्लों के घर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया था। हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक वायरल पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी।
दरअसल, फेसबुक पर वायरल पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के रोहित गोदारा ने कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। ऐसा दावा किया जा रहा था। फेसबुक पर पोस्ट में लिखा था, ‘सभी भाइयों को राम राम जी। 1 सितंबर की रात को हमने कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की है, जिसमें से एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो है। मैं, रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रुप), इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।
आखिर क्यों गोवर्धन भगवान की नाभी पर रखा जाता है दीपक? पौराणिक कथा जान चौंक उठेंगे आप!
पोस्ट में आगे लिखा था, ‘विक्टोरिया आइलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। यह बहुत अच्छा अहसास दे रहा है। अगर वे तेरे पर आए गाने में सलमान खान को लाते, तो या तो वह बाहर आकर अपना एक्शन दिखाते। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की नकल आप लोग करते हैं, असल में हम वही लाइफ जी रहे हैं। अपनी हद में रहो, नहीं तो कुत्ते की तरह मरोगे।’
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…