India News (इंडिया न्यूज़), Tujhe Yaad Na Meri Aayee Remix, दिल्ली: 90 की दशक की फेमस गाना जिसमें शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने एक साथ काम किया था। वही उनके बीच की ताल मेल से फिल्म सुपरहिट हुई थी। फिल्म कुछ कुछ होता है को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना इसकी रिलीज के टाइम पसंद किया गया था। फिल्म की स्टोरी में देखिए इस गानों को भी काफी पापुलैरिटी हासिल हुई थी। वहीं इस फिल्म को करण जौहर द्वारा डायरेक्ट किया गया था। इसके साथ ही इस फिल्म का सैड सॉन्ग “तुझे याद ना मेरी आई” तो आपको याद ही होगा बता दें कि करण जौहर ने सॉन्ग को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट की है।

सैड सॉन्ग को लेकर करण चौहान ने की बड़ी अनाउंसमेंट

बता दे के करण जौहर ने अपनी फेमस फिल्म कुछ कुछ होता है कि सैड सॉन्ग को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक बढ़िया अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि इस सॉन्ग का रीमिक्स तैयार किया जा रहा है। करण चौहान ने फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पहले डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से ही उन्होंने डायरेक्शन में डेब्यू किया ऐसे में अब कुछ कुछ होता है कि गाने की अनाउंसमेंट को सुनने के बाद फैंस निराश हो चुके है।

बता दे की करण चौहान ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ-कुछ होता है के सैड सॉन्ग ‘तुझे याद ना मेरी आई’ का रीमिक्स जल्द आने वाला है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तुझे याद ना मेरी आई का रीमिक्स जल्द आ रहा है, वर्जन 2.0’

बी प्राक ने गया है गाना

रीमिक्स गाने के बारे में बताएं तो इसे बी प्राक द्वारा गाया गया है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और इस बात की जानकारी देते हुए बी प्राक ने लिखा, “अगर आप पूरे दिल के साथ सपना देखते हैं तो वो सपना मैनिफेस्ट होने लगता है और सच हो जाता है। मैं इस बात अनाउंस करते हुए बहुत थ्रिल हूं कि मुझे शाहरुख खान सर, काजोल और रानी मुखर्जी के लिए गाना गाने का सम्मान मिला। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारी मेहनत और इस गाने को रीक्रिएट करने की कोशिश आपको पसंद आएगी।”

करण जौहर को किया शुक्रिया

इसके साथ ही बता दे की बी प्राक ने अपनी बात को पूरा करते हुए बताया कि करण ने इस गाने का रीमिक्स बनाने के लिए उन्हें कहा था, ऐसे में बी प्राक लिखते हैं, “थैंकयू करण जौहर मेरी रिक्वेस्ट को स्वीकारने और हमपर विश्वास करने के लिए कि हम इस मैजिकल गाने के साथ न्याय कर पाएंगे, बेस्ट लिरिसिस्ट जानी आपने शानदार लिखा है”

फैंस ने जताया गुस्सा

वही बी प्राक द्वारा किए गए पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें कुछ नया लाओ ना’ वही दूसरे ने लिखा, ‘भगवान के लिए खूबसूरत गाने को खराब मत करो’

आखिर में बता दे कि तुझे याद ना मेरी आई गाने को उदिय नारायण, अल्का याग्निक और मनप्रीत अख्तर द्वारा गाया गया था।

 

ये भी पढे़: