India News (इंडिया न्यूज़), TV Actress Chahat Pandey Join Aam Aadmi Party, मुंबई: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। अब इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। बती दें कि बीते 27 जून को पीएम मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश से चुनावी बिगुल फूंकते हुए भोपाल में सभा आयोजित कर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने और जनता के लिए कार्य करने की बात कही थी। पीएम मोदी की सभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी काफी सक्रिय है।
आपको बता दें कि अब राज्य में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुट चुकी है। इसके साथ ही वहां होने वाले चुनावों को लेकर भी कई अपडेट सामने आए हैं। अब इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चाहत पांडे (Chahat Pandey) का भी नाम सामने आया है।
जी हां, मध्य प्रदेश के दामोह की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे गुरुवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक की मौजूदगी में चाहत पांडे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई है। इस बात की जानकारी मीडिया एजेंसी द्वारा ट्वीट कर मिली है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी वीडियो अपडेट की है।